108 में गूजी बच्चे की चीख बेरीनाग मंगलवार को निवासी बंस पटान सीता देवी(21) पति भरत राम ने 108 गडी में धारीचौरो के पास 1:08 मिन्ट में लड़की हुई!108 में फार्मसिट गोकुल बिस्ट ने बताया कि मॉ और बच्चे की ही हालत खतरे से बाहर हैं! डिलिवरी होने के बाद सीता देवी और बच्चे को समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया!

 

न्यूज लाईव संवाददाता कैलास चन्याल:—

बेरीनाग मंगलवार को निवासी बास पटान सीता देवी(21) पति भरत राम ने 108 गाडी में धारीचौरो के पास 1:08 मिन्ट में लड़की  पैदा हुई।108 वाहन में फार्मसिट गोकुल बिष्ट ने बताया कि मॉ और बच्चे की ही हालत खतरे से बाहर है। डिलिवरी होने के बाद सीता देवी और बच्चे को समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र लाया जा रहा था।

Share This News