11 हजार बोल्ट के तार से टकरायी ट्रक में लगी आग, चालक की मौत
11 हजार बोल्ट के तार से टकरायी ट्रक में लगी आग, चालक की मौत
——–अन्य घायलों को घटना स्थल पर पहुॅची पुलिस ने भेजा अस्पताल
त
अम्बेडकरनगर। अभिषेक कुमार गौड:—
थाना अकबरपुर अन्तर्गत फत्तेपुर ककरडिला चैराहे के पास हाई टेंशन 11 हजार बोल्ट के तार से टकरायी ट्रक में आग लगने से चालक चपेट में आ गया और जमीन पर गिरते ही दम तोड़ दिया। इस घटना में अन्य को भी घायल होना बताया जा रहा है जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से पहुॅची पुलिस ने अस्पताल पहुॅचाया। समाचार प्रेषण तक उनकी स्थित की जानकारी नहीं हो पायी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अपरान्ह लगभग 4 बजे जलालपुर मार्ग से होकर अकबरपुर की तरफ एचपी 72 बी 2635 ट्रक आ रही थी जैसे ही फत्तेपुर ककरडिला बाजार पहुॅची चालक ने सड़क के किनारे खड़ी कर दिया। इसी बीच ऊपर से 11 हजार बोल्ट की विद्युत तार से टच कर गयी। विद्युत आपूर्ति हो रही थी जिसकी चपेट में आते ही ट्रक में आग लग गयी। चालक कूंदकर भागने का प्रयास किया किन्तु असफल रहा, झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोग धूं,धूं कर जलती ट्रक के नजदीग पहुॅचे और चालक को बचाने के फिराक में पड़े किन्तु वह दम तोड़ चुका था। इस घटना मंे अन्य लोग भी हादसे का शिकार हुये जिन्हे लोगों ने यूपी 100 पर काल कर अवगत कराया और घटना स्थल पर पहुॅचे पुलिस कर्मियों को सहयोग कर अस्पताल पहुॅचाया। लगातार जलती रही ट्रक के बारे में आग बुझाने के लिए विभाग को सूचना दी गयी थी किन्तु घण्टो बाद फायर कर्मी पहुॅचे जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। चालक का नाम चरन शर्मा बताया जा रहा है किन्तु घायलों की संख्या व उनकी हालत के बारे में समाचार भेजने तक जानकारी नहीं हो सकी है।