13 को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है, तेजस्वी यादव को ईडी ने एक और नोटिस भेजा
पटना से न्यूज लाईव संवाददाता सनाउल हक़ चंचल-
रेल टेंडर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वीट यादव को फिर नोटिस जारी किया है. ईडी ने उन्हेंश 13 नवंबर को पूछताछ के लिए दिल्लीे मुख्याीलय तलब किया है. मालूम हो कि ईडी तेजस्वी को सात नोटिस जारी कर चुका है. इन सबके बाद भी तेजस्वी केवल एक बार पूछताछ के लिए हाजिर हुए हैं.
इससे पहले छठी बार ईडी की ओर से भेजे गये समन के सवाल पर तेजस्वी यादव भड़क गये थे. उन्होंने कहा था कि सीबीआई, ईडी और आईटी वाले वाले बार-बार एक ही चीज के लिए बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि एक ही चीज के लिए वे जांच एजेंसियों के पास बार-बार हाजिरी नहीं लगाएंगे. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है. अडानी के बेटे पर क्यों नहीं जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है.
मालूम हो कि रेल टेंडर घोटाला की जाच कर रहे ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा कस दिया है. यह मामला तब का है, जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. इस सिलसिले में लालू प्रसाद से पूछताछ हो चुकी है. ईडी उनके बेटे तेजस्वी यादव से भी एक बार पूछताछ कर चुका है. लेकिन अब कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वे नहीं जा रहा हैं. उधर एस्स सीएम राबड़ी भी पिछली नोटिस पर दिल्ली नहीं पहुंची थीं.
बता दें कि ईडी आगे की पूछताछ के लिए तेजस्वी् को लगातार नोटिस जारी कर रहा है. लेकिन, वे हाजिर नहीं हो रहे हैं. ऐसे अब ईडी कोई बड़ा कदम उठाने के फिराक में है. माना जा रहा है कि अगर 13 नवंबर को तेजस्वी पूछताछ में नहीं पहुंचते हैं तो ईडी कोर्ट का रुख कर सकता है.
