विकास भवन में कार्यरत नौजवान की सड़क दुर्घटना में मौत
न्यूजलाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड
अम्बेडकरनगर:सड़क पर मरे पड़े साँड़ से टकरा कर टेम्पों पलटने के कारण एक नौजवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कालेज के समीप आज देर शाम को अकबरपुर से टाण्डा की तरफ आ रहा विक्रम संख्या यूपी 45 टी 4281 सड़क पर मरे पड़े साँड़ की चपेट में आने से पलट गया जिससे 20 वर्षीय आलोक सिंह चौहान पुत्र महेंद्र सिंह चौहान निवासी कस्बा पश्चिम थाना अलीगंज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद विक्रम चालक फरार हो गया तथा किसी अन्य यात्री के घायल होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज से मात्र चन्द कदम की दूरी पर आज शाम 4 बजे एक तीव्र गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आने से एक साँड़ की सड़क पर ही मौत हो गई थी। मृत्यु साँड़ को सड़क से किसी ने भी किनारे नहीं किया जो दुर्घटान का मुख्य कारण बना। सूत्रों के अनुसार टैम्पो की लाइट कम जल रही थी और अचानक सामने मृत्यु साँड़ देख कर चालक घबरा गया जिससे टेम्पो पलट गई और उसकी चपेट में आने से नौजवान की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतक विकास भवन में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य कर रहा था और आज कार्यालय का कार्य सम्पन्न कर टेम्पो से अपने घर वापस लौट रहा था कि बड़ी गुर्घटना हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।