पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित करना हम सबका कर्तव्य- डॉ तंवर
पिपली,राकेश शर्मा 11 मार्च
पर्यावरण प्रहरी एवं डायमंड रक्तदाता डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 7 के साईं मंदिर से 165वीं साइकिल चलाओ जागरूकता रैली के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ. विनोद तंवर मुख्यातिथि के रूप में पधारे. उन्होंने साइकिल रैली के साथ पौधारोपण का शुभारम्भ करते हुए कहा कि वातावरण की शुद्धि के लिए अधिक से अधिक पौधों को रोपित करना हम सबका कर्तव्य है. यदि सभी व्यक्ति अपने जीवन में साइकिल की सवारी को अपनाएँ तो इससे अनेक लाभ हो सकते हैं जिसमे व्यक्ति के शरीर में शर्करा की मात्रा संतुलित हो सकती है और घुटनों व् जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. दंत चिकित्सक डॉ. माधविका मदान ने कहा कि हम यदि अपनी संतान के लिए कुछ करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पौधे लगाएं. डॉ. अरुण धीमान ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में हमारा समूह इस और अधिक ध्यान दे रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के साथ साइकिल कि सवारी को अपनाने के लिए प्रेरित करें. योग शिक्षिका राज पंवार ने कहा कि वे अब प्रतिदिन साइकिल की सवारी से दिन प्रतिदिन के कार्य कर रही हैं जिसके सकारातमक परिणाम सामने आ रहे हैं. डॉ. भारतेन्दु हरीश ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प कराया. इस अवसर पर डॉ. भारतेन्दु हरीश, डॉ. अरुण धीमान, डॉ. माधविका मदान, योग शिक्षिका राज पंवार और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।