2 फरवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा।
न्यूज होम लाइव नेटवर्क:-
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में लगातार शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। नैनीलाल, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में समेत प्रदेश के अन्य शहरों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है।मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तीन और चार फरवरी को बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 2 फरवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। ढाई हजार मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। वहीं मैदानी इलाकों के जिलों समेत कुछ अन्य जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के तापमान में कई जगह कमी आएगी और मौसम ठंडा होगा।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में 2 और 3 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
