230 गांवों में 18 घंटे गुल रही बिजली

230 गांवों में 18 घंटे गुल रही बिजली
आंधी में तार टूटने से गुल हुई बिजली

 

न्यूज लाईव संवाददातता कुलदीप सिह:–

बागेश्वर। बारिश और आंधी से जिले की बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा। जिससे जिले के करीब 230 गांवों की बिजली 18 घंटे से गुल रही। 30 हजार से अधिक की आबादी को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
गुरुवार की शाम छह बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में हवा की रफ्तार अधिक होने से बिजली की लाइन को भारी नुकसान पहुंचा। नाचनी-शामा के बीच 33 केवी की लाइन पर पेड़ गिर गया। जिससे क्षेत्र के 80 गांव अंधेरे में डूब गए। वहीं शाम सात बजे मनकोट के पास और कांडा के सिरौली गांव में भी बिजली की 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया। जिससे कांडा, दुग नाकुरी, विजयपुर, धरमघर, कमेड़ी, रीमा आदि के 150 गांवों में अंधेरा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि मौसम खराब होने के साथ ही बिजली गुल हो गई थी। जिसके बाद विभाग को तत्काल सूचित कर दिया गया था। इसके बावजूद शुक्रवार की दोपहर तक आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। ग्रामीण प्रकाश तिवारी, खुशाल सिंह, मोहन सिंह, मदन सिंह, प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, प्रेमा देवी, खष्टी देवी, रमा देवी आदि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली मौसम खराब होते ही गुल हो जाती है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार हवा चलने पर ही बिजली के तार टूट जाते हैं। जिससे लोगों को कई दिनों तक अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि सारी रात बिजली गुल रही। जिससे बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को पढ़ने में दिक्कत हुई। गांवों में केरोसिन नहीं मिलने से भी लोगों को उजाला करने में परेशानी हुई। दिन तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। इधर ईई भाष्करानंद पांडे ने बताया कि मनकोट, सिरौली और शामा में बिजली लाइन पर पेड़ गिर गए थे। जिससे आपूर्ति बाधित रही।

Share This News