26 को मंहगाई के विरोध मे तहसील व ब्लाक पर कांग्रेस का प्रदर्शन
26 को मंहगाई के विरोध मे तहसील व ब्लाक पर कांग्रेस का प्रदर्शन
ऽ केन्द्र व प्रदेश सरकार की असफलता से किसान आत्म हत्या को मजबूर-किछौछवी
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौडः–
अंबेडकरनगर। बढ़ती मंहगाई व किसानों के शोषण को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 फरवरी को मुख्यालय से लेकर तहसील व ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसे लेकर अकबरपुर के शाहजहांपुर में संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष सैय्यद मेराजुद्दीन किछौैछवी की अध्यक्षता व नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये किछौछवी ने कहा कि दैनिक उपयोगी वस्तुओं से लेकर पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस, विद्युत बिल, रासायनिक उर्वरक, बीज व कीटनाशक दंवाइयों के मूल्य में बेतहासा बढ़ोत्तरी हो रही है किन्तु इस पर रोक लगाने में केन्द्र व प्रदेश सरकार अक्षम है। उन्होने कहा कि किसान इससे परेशान होकर आत्म हत्या करने के लिए विवश हो रहे है। उन्होने उक्त निर्धारित तिथि को आयोजित विरोध प्रदर्शन को कार्यकर्ताओं से सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में पीसीसी सदस्य रामकुमार पाल, सरिता यादव, सुनील मिश्र, मीडिया प्रभारी डाॅ. विजय शंकर तिवारी, जिपंस कृष्णावती निषाद, नगर प्रभारी कुंवर विवेक प्रताप सिंह, पूर्व प्रत्याशी अमित वर्मा, अमित जायसवाल, राजीव कुमार कसौधन, अजय तिवारी, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष ‘‘सुमन’’ रेहान जैदी, अमित कुमार उर्फ संजय, कर्मवीर सिंह, मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी, मो. जीमल आजाद, रामधीरज, सैय्यद सुजात हुसैन, हसन परवेज, सीबू रिजवी, रिवेश तिवारी, जुम्मन खां, रामबलीराजभर, कुलदीप शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, नदीम शाह, सलीम, दीपक कुमार कश्यप, ओमप्रकाश यादव, पप्पू पाण्डेय, रामअरज वर्मा, अभिषेक तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे