28 वारण्टियों को गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
28 वारण्टियों को गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
ट
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—
अंबेडकरनगर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा वारन्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
उन्होने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर आयोजित वार्ता में बताया कि अकबरपुर पुलिस ने 10 , बेवाना 2, सम्मनपुर 2, मालीपुर 3, जहांगीरगंज 3, आलापुर 2, जलालपुर 1, राजेसुल्तानपुर 2, महरूआ 1, अहिरौली 1, बसखारी 1 कुल 28 गिरफ्तार किया है जो न्यायालय से वारण्टी है। बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को अभियान चलाने के लिए निदेश दिया गया था। इसी के क्रम में थानों की पुलिस द्वारा वारण्टियों की धर पकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसी अभियान के तहत उक्त थानों की पुलिस ने इन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है जिन्हे जेल भेज दिया जा रहा है।