न्यूज होम लाइव डैस्क

देहरादून। लॉक डाउन 4.0 घोषित हो जाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी नई एडवाइजरी जारी कर दी है। इस एडवाइजरी में कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने और कुछ जिलों में ढील देने का निर्णय लिया गया है। सबसे पहले देखते हैं कि कलर वाइज जिलों की स्थिति क्या है। अल्मोड़ा,देहरादून, नैनीताल,पौड़ी, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी को ऑरेंज जोन में रखा गया है। यानी यहां सख्तियां लागू रहेंगी। इसके अलावा बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं।
उत्तरराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि देहरादून में 46,नैनीताल में 15,उधमसिंहनगर में 20,हरिद्वार में 7,अल्मोड़ा में 2, पौड़ी में 2 और उत्तरकाशी में अब तक 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें से 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, 40 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के दोगुने होने की दर लगभग 16 हो गई है। जबकि रिकवरी रेट 56 प्रतिशत है। प्रदेश में इस समय 7 काँटेन्मेंट जोन सक्रिय हैं।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की व अब वाहन देहरादून में ओड और इवन यानी सम व विषम नंबरों के आधार पर चलेंगे।

Share This News