न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–आलापुर, अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र के आरोपुर बाजार के निकट बोलेरो और बाईक आमने-सामने टक्कर में दो को गंभीर चोटे आयी जिन्हे पहुॅची पुलिस ने तत्काल सीएचसी भेजवाया जहां चिकित्सकों ने हालत की गंभीरताा को देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गत दिवस बसखारी की तरफ बोलेरो रामनगर की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। रन्नापुर निवासी सुजीत पुत्र चन्द्रभूषण व मोनू पुत्र रामप्रसाद जैसे ही आरोपुर बाजार के पास पहुॅचे, आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में इन बाइक सवार दो लोगांे को गंभीर चोटे आ गयी। इस मौके पर होली त्योहार की सुरक्षा में भ्रमण करते रहे एसडीएम राजमुनि यादव, सीओ केके मिश्र, थानाध्यक्ष रामअवतार, कृष्णकांत व बेचू सिंह आदि पहुॅच गये जिन लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है जहा अभी भी हालत गंभीर बतायी जा रही है।