37 दम्पत्तियों के विवाद का एसपी ने कराया समाधान

37 दम्पत्तियों के विवाद का एसपी ने कराया समाधान

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—

अंबेडकरनगर। पारिवारिक विवाद से जुड़े शिकायतों पर पुलिस के प्रयास से मामलों का समाधान कर दम्पत्तियों का आपसी मिलन करवाया गया।
इस मामले को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि परिवार परामर्श केन्द्र को सम्बंधित प्रार्थना पत्र आये थे जिनके निस्तारण में पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। 37 शिकायतों में पति व पत्नी अलग-अलग रह रहे थे जिन्हे बुलवाकर उनके विचार में सामंजसता के प्रयास किये गये और अब सभी प्रेम पूर्वक जीवन यापन कर रहे है। ऐसे परिवारों को बुलाकर सम्मानित किया और उनके सुखी जीवन की एसपी ने कामना की। उन्होने बताया कि इसमें महिला थानाध्यक्ष शकुन्तला उपाध्याय, आरक्षी कृष्णा राय, मंजू तिवारी, नेहा वर्मा व अंजू मौर्या के काफी योगदान है। पुलिस द्वारा इस सराहनीय कार्य की जनमानस में प्रशंसा की जा रही है।

Share This News