न्यूज लाईव ब्यूरो:—
बेरीनाग विकाश खंड के नैनी केदारेशर शिव मंदिर के आगे तालाब में मछलियों का अवैध तरीके से मारने का कारोबार जारी है। इस तालाब मै लोग अवैध तरीके से जाल और कांटे डालकर मछलियो को मार रहे है। इस क्षेत्र के तालाब से लोग हर रोज बेधड़क चार पाँच किलो की बडी मछलियेा को मारा जा रहा है। अवैध तरीके से मच्छलियो को मारने का कारोबार एक महिने से लगातार जारी है। गाँव मे मंदिर के बाबा हरपूरी व ग्राम प्रधान के नेतृत्व मे गाँव के लोगो की एक बैठक की गई। जिसमे तालाब मे कांटे लगाने वालों के खिलाफ कारर्वाही करने का निर्णय लिया गया। अगर कोई भी उनकी बातों को अनसुना कर दिया गाँव मे मछली मारने का प्रयास करता है तो गाँव के लोग इसका विरोध करेगे। इससे पहले भी क्षेत्र मे मछली मारने पर रोक लगा रखी है। अगर कोई मच्छी मारेगा तो गाँव की पंचायत उन्हे कठोर कार्वाही करेगी। इस मौके पर राकेश चंद,गोविन्द सिह खनका,राजेन्द्र सिह खनका,विक्रम सिह बिष्ट,कुन्दन सिह समेत कई लोग मौजूद रहे।