नववर्ष की पूर्वसंध्या मे हिन्दू जागरण मंच का भजन संध्या का हुआ आयोजन:—

 

न्यूज लाईव विशेष रिर्पोट

 

न्यूज लाईव टीम / कैलाश चन्याल /

बेरीनाग शनिवार को शहीद समारक पर शाम 4 बजे से आर एस एस मंच द्वारा हिन्दू नववर्ष  की पूर्व  संध्या पर भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बेरीनाग के निनाद संगीत दल ने एक से एक बड कर एक संध्या मे भजन प्रस्तुत किये।  कार्यक्रम के दो घण्टे बाद बारिश हो गई बारिश में भी आर एस एस के जवान डटे रहे। कार्यक्रम मे लगातार प्रस्तुतियाँ जारी रही। इस मौके पर लोगो ने भजनो का आनंन्द उठाया। इस   कार्यक्रम में जिला प्रचारक नरेन्द्र फर्तयाल, जिला कारर्वाह गोविन्द सिंह खाती, हरीश चुफाल, जीवन पन्त, नन्दन बाफिला, इन्द्र सिंह धानिक, देवेश कार्की,धीरज बिष्ट, मनीष पन्त, नीरू कार्की,  महेश पंत,रत्नाकर पाडे,  मन्जू बाफिला आदि कई लोग मौजूद थे।

Share This News