लखनऊ न्यूज लाईव व्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षा मित्रों को लेकर कुछ नये फैसले किए गए थे। कैबिनेट के इस फैसले को लेकर शिक्षा मित्रो में नाराजी हैं शिक्षा मित्रो ने कहा कि सरकार नए नियम बनाकर शिक्षामित्रों की राह और मुश्किल बना रही है।
ज्ञात हो कि योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया था कि उप्र में प्राइमरी का अध्यापक बनने के लिये टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही अलग से एक लिखित परीक्षा भी पास करनी पड़ेगी।