हल्द्वानी में  सड़क सुरक्षा अभियान में 67 चालान और 12 वाहन किये जब्त।

एनएचएल नेटवर्क।

हल्द्वानी में 5 और 6 नवंबर 2024 को सड़क सुरक्षा के तहत आरटीओ के आदेशानुसार चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में दो प्रवर्तन टीमों ने विभिन्न मार्गों पर वाहनों की जांच की।

पहली टीम, जिसमें एआरटीओ जितेंद्र कुमार, सहायक परिवहन निरीक्षक (एटीआई) चंदन सुयाल और एटीआई अनिल कार्की शामिल थे, ने हल्द्वानी शहर और नैनीताल-भवाली-भीमताल मार्ग पर कार्य किया। दूसरी टीम में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक और एटीआई चंदन ढेला ने काठगोदाम-हेड़ाखाल-ओखलकांडा मार्ग पर चेकिंग कार्य किया।

इस अभियान के अंतर्गत
कुल चालान: 67
जब्ती: 12
ओवरलोडिंग के 22 मामले

बिना वर्दी में गाड़ी चलाने के 18 मामले
अन्य अपराध (जैसे बिना परमिट, फिटनेस, टैक्स, बीमा, ओवरस्पीड) के 67 मामलो पर परिवहन विभाग ने कार्रवाही की है।

Share This News