7 साल की बच्ची के साथ 19 साल के ताऊ के लड़के ने दुष्टकर्म करने की कोशिश ।
7 साल की बच्ची के साथ 19 साल के ताऊ के लड़के ने दुष्टकर्म करने की कोशिश ।
जंडियाला गुरु न्यूज लाईव संंवाददाता कवलजीत सिंह
जंडियाला गुरु के पास गांव निजरपुरा में 7 साल की बच्ची के साथ 19 साल के लड़के ने दुष्टकर्म करने की कोशिश जानकारी अनुसार रुपिंदर कौर पत्नी बिंदर सिंह वासी गांव निजरपुरा ने बताया कि उसकी 7 साल की बच्ची बीती शाम लगभग 6:30 बजे खाना खा कर खेलने के लिए गली में गई थी ।और जब अंधेरा हुआ तो हमने बच्ची को ढूढ़ना शुरू किया और किसी आदमी ने बताया कि तुम्हरी बच्ची को हमने मनजिंदर सिंह पुत्र सरबजीत सिंह जो कि 19 साल का है और 11 वी कक्षा में पढ़ता है और आप के ताऊ का लड़का है के साथ उसके घर जाते देखा है जब घर वालो ने घर का गेट खटखटाया तो उसने अंदर से अवाज दी कि मैं नहा रहा हु ।फिर हमने गुरुद्वारे में स्पीकर में बच्ची खो जाने के बारे में बुलवाया तो सारे गांव में शोर मच गया तबी 10 मिनट बाद किसी ने बताया कि आप बच्ची उनके घर की छत पर गुम रही है ।तबी हमने तुरन्त जाकर उनका गेट खटखटाया तो गेट खोलने पर बच्ची रो रही थी और लड़का घर मे अकेला था । घर वाले करतारपुर गए हुए थे । फिर बच्ची को हम घर लेकर आए तो बच्ची ने बताया कि मनजिंदर सिंह ने मेरे साथ गन्दी गन्दी हरकते की है ।फिर मै रोने लगी तो मुझे धमकियां दी कि मै तुमहारा गला दबाकर मार दूँगा अगर किसी को बाहर जाकर बताया तो जब यह बात हमने सुनी तो हम उसके घर मे गए वह मेरे बड़े भाई का लड़का था हमने लड़के को डाटा की यह तो तेरी बहन है फिर उल्टा उसके परिवार ने हमारे ऊपर हमला कर दिया ।इस बीच मे बच्ची के एक और बीच वाले ताऊ के सर में चोट लग गई ।फिर मौके पर जंडियाला पुलिस स्टेशन की महिला पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर ने बच्ची के बयान लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।