75 मिली ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार। 

75 मिली ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार।

कुरुक्षेत्र । राकेश शर्मा

थर्ड गेट चौंकी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी पर शिकंजा कसते हुऐ 75 मिली ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 2-2-18 को थर्ड गेट चौंकी ईंचार्ज सहायक उप निरीक्षक जय करण , सहायक उप निरीक्षक सेवा सिहँ , हैड कांसटेबल राजेश कुमार , हैड कांसटेबल राजेश कुमार व हैड कांसटेबल अश्वनी की टीम एल एन जे पी हस्पताल एरिया मे गश्त पर थी। दौराने गश्त पुलिस की टीम जब हस्पताल गेट पर पहुँची तो हस्पताल के गेट के पास खडा एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसपर शक होने पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी पहने हुऐ लोयर की जेब से पोलीथीन मे लिपटी हुई 75 मिली ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान विनय कुमार  उर्फ सोनू वासी लक्ष्मन कालोनी चक्रवर्ती मौहल्ला थानेसर के रुप मे हुई है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के यू के मे नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।  आरोपी को अदालत मे पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

Share This News