डॉ सचिन रस्तोगी द्वारा रचित पुस्तक हिस्ट्री ऑफ वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट का प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी ने विमोचन किया ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

हल्द्वानी। एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के राजनीति विज्ञान विभाग के दो प्रोफेसर क्रमशः डॉ रूप किशोर द्विवेदी द्वारा रचित पुस्तक प्रमुख राजनीतिक सिद्धांत एवं विचारधाराएं तथा डॉ सचिन रस्तोगी द्वारा रचित पुस्तक हिस्ट्री ऑफ वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट का प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी द्वारा विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला एवं उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 में महाविद्यालय के इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ नवल किशोर लोहनी एवं नोडल अधिकारी डॉ जया नैथानी के कुशल निर्देशन मे राजनीति विज्ञान विभाग के एम ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र विवेक हरबोला ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा भावना तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस उपलब्धि पर निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने हार्दिक बधाई दी,
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी ने महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की इन उपलब्धियो एवं सफलता को विशेष बताते हुए इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया और इस सफलता का श्रेय राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों, समस्त महाविद्यालय परिवार , पूर्व छात्रसंघ के पदाधिकारियों को दिया।
आज महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी , एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अलका शर्मा ने संयुक्त रूप से विजेता विवेक हरबोला एवं भावना तिवारी को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग में उपस्थित शिक्षक प्रोफेसर गोविंद सिंह बोरा , प्रोफेसर संजय खत्री , डॉ अशोक कुमार, डॉ मुनेश कुमार पाठक, डॉ रूप किशोर द्विवेदी , डॉ सचिन रस्तोगी, डॉ मोनिका , डॉ नवीन शर्मा , शोधार्थी मेघा बृजवाल एवं भीम सिंह इत्यादि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन शर्मा द्वारा किया गया।

Share This News