9.19 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार। 

कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता। राकेश शर्मा  

पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी पर शिकंजा कसते हुऐ थाना झांसा पुलिस ने 9.19 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि जिला मे नशीले पदार्थो की तस्करी को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जाऐगा। इसी सम्बन्ध मे दिनांक 5-11-17 को थाना झांसा के थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक राम स्नेही , सहायक उप निरीक्षक बलकार , हैड कांसटेबल अशोक कुमार की टीम गश्त पर थी। दौराने गश्त पुलिस टीम गाँव खंजरपुर के पास नाका लगाकर चैंकिग कर रही थी। इसी दौरान एक नौजवान युवक गाँव खंजरपुर की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुडकर भागने की कौशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुऐ युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से पोलीथीन मे छुपाकर रखी हुई 9.19 ग्राम हीरोईन ( स्मैक }बरामद हुई है। आरोपी की पहचान गुरविन्द्र उर्फ गिन्दर वासी खंजरपुर थना बाबैन के रुप मे हुई है।  पुलिस ने आरोपी गुरविन्द्र के खिलाफ थाना झांसा मे नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत मे पेश किया जहाल से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

Share This News