महाविद्यालय “समान नागरिक संहिता” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
मुनस्यारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय नोडल अधिकारी “यू०सी०सी०” डॉ० रिफाकत अली के निर्देशन एवं महाविद्यालय संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो० हितेश कुमार जोशी की अध्यक्षता में “समान नागरिक संहिता” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
नोडल अधिकारी यू०सी०सी० एवं मीडिया प्रभारी डॉ० रिफाकत अली ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अमित कुमार टम्टा, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान ने समान नागरिक संहिता के ऐतिहासिक और सामाजिक पक्ष का उल्लेख करते हुए इसके प्रावधानों की जानकारी दी । इसके पश्चात डॉ० उदय भान, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान ने समान नागरिक संहिता के संवैधानिक पक्ष पर व्यख्यान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नोडल अधिकारी डॉ० रिफाकत अली ने वीडियो के माध्यम से यू०सी०सी० पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया साझा की ।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में संरक्षक एवं प्राचार्य, प्रो० हितेश कुमार जोशी ने समान नागरिक संहिता के माध्यम से महिला अधिकारों के संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण को रेखांकित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ० राहुल पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश आर्या, डॉ० रीतू, डॉ० रीता आर्या, डॉ० शैलेष भण्डारी, बलवन्त सिंह, डॉ० अशोक कुमार मौर्य, श्री गणेश फर्स्वाण, धर्मेन्द्र नितवाल, लक्ष्मी, लक्ष्मण, त्रिलोक राम सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए ।
