मानस कालेज में आज आयोजित एकेडेमिया -2025 सेमीनार का आयोजन किया।
एनएचएल नेटवर्क।
पिथौरागढ। मानस कालेज में आज आयोजित एकेडेमिया -2025 सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का मुख्य विषय ” हिमालय की गौरवमयी भव्यता का गहन अध्ययन ” था । मुख्य वक्ता फ्री यूनिवर्सिटी बर्लिन, जर्मनी के प्रोफेसर हरमन क्रयूजमन थे जो विगत 25 वर्षों से विश्वभ्रमण कर सम्पूर्ण हिमालय श्रृंखलाओं के अध्ययन एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध हेतु प्रख्यात वैज्ञानिक हैं। अपने वक्तव्य में प्रो० हरमन ने कहा कि दुनिया भर में पर्वतीय क्षेत्र प्रायः हाशिए पर रहे हैं, हालांकि कुछ राज्यों ने अब उन्हें केंद्र में रखना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों को सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा मानकर उनके बुनियादी ढांचे, संचार सुविधाओं और ग्रामीण विकास की अनदेखी की गई है। प्राकृतिक आपदाएँ जैसे भूस्खलन, बाढ़, हिमनदों का पिघलना और पर्यावरण में हो रहे बदलाव इन क्षेत्रों की प्रमुख चुनौतियाँ हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जलवायु परिवर्तन और सामाजिक-आर्थिक कारकों के बीच के संबंध को समझना जरूरी है ताकि पर्वतीय समुदायों के विकास के लिए उचित नीतियाँ बनाई जा सकें।
इस अवसर पर पद्मश्री प्रख्यात इतिहासकार एवं हिमालयी मुद्दों पर गहन पैठ रखने वाले प्रो० शेखर पाठक ने भी हिमालयी क्षेत्र की जैव विविधता और वहाँ के निवासियों द्वारा झेली जा रही समस्याओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने सरकारों से मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नई और प्रभावी नीतियों को लागू करने की अपील की, ताकि पर्वतीय समुदायों की आजीविका और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखा जा सके।
समारोह से पूर्व कालेज के नव स्थापित “मंथन सभागार ” का लोकार्पण भी इन दोनों शिक्षाविदों के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
समारोह में प्रो० जितेन्द्र लोहनी, प्रो० पी०सी० पाण्डे एवं शिक्षाविद डा० अशोक कुमार पंत की पुस्तक ” भारतीय मध्य हिमालय में जल : संस्कृति एवं आर्थिकी का लोकार्पण भी शिक्षाविदों द्वारा किया गया। पुस्तक की समीक्षा करते हुए देहरादून से आई शिक्षाविद् श्री कमला पंत ने कहा कि यह पुस्तक मध्य हिमालय में परम्परागत जल स्त्रोतों को जानने, जल संस्कृति एवं जल की महत्ता स्थापित करने हेतु एक महत्वपूर्ण शोध रचना है ।
इस अवसर पर श्रीमती सवीन क्रयूजमन, एल एस एम कैंपस निदेशक डा ० हेम पाण्डे, डा० ललित पंत, प्रो० सरोज वर्मा, सीमान्त सेवा फाउन्डेशन के ललित पंत, डा० हेमन्त जोशी,लेखक महेश पुनेठा, डा० दीप चौधरी, चिंतामणि जोशी, राजीव जोशी, रमेश जोशी, गोबिन्द विष्ट समेत शहर के अनेकानेक गणमान्य व्यक्ति एवं मानस कालेज के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे । कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने समस्त आंगतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि एकेडेमिया सत्रों का संचालन निरंतर किया जाता रहेगा ताकि विद्यार्थियों को ज्ञान के अभिदर्शन के अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर प्रो0 सरोज वर्मा की किताब का भी विमोचन हुआ।
मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा ० अशोक कुमार पंत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कालेज के पब्लिक रिलेशन विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट ने किया।
