मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बद्रीनाथ के कपाट श्रद्वालुओं के लिए खुल गये हैं।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

बद्रीनाथ। हाथी,घोड़ा,पालकी जय बद्रीनाथ की जोरदार उद्घोष, एवं सेना के बंड़ो के मधुर धूनो के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बद्रीनाथ के कपाट श्रद्वालुओं के लिए खुल गये हैं।
रविवार को प्रातः 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ के कपाट श्रद्वालुओं के लिए खुल गये हैं।इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही देश और दुनिया के करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनारायण के साथ ही अखंड ज्योति के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड की चारों धाम यात्रा की यात्रा का श्री गणेश हों गया हैं। कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। सीएम धामी हैलीकाप्टर से सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर यहां हेलीपैड पहुंचे। जहां जिलाधिकारी डॉ.संदीप तिवारी,पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित अन्य अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया। जिसके बाद सीएस कार से धाम के साकेत चौराहे पर पहुंचे जहां तीर्थयात्रीयों का अभिवादन करते हुए सीएस ने तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्था का फीड बैंक लिया। इसके बाद सीएम बदरीनाथ मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम से महाभिषेक पूजा की। जिसके बाद वें मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर, गणेश मंदिर,आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी के साथ ही अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के सिंहद्वार के सम्मुख प्रांगण में तीर्थयात्रियों के साथ सेल्फी खिंचवाई और तीर्थयात्रियों से बातचीत भी की। धाम के कपाट खुलने के मौके पर धामी ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने देश और विदेश भर के सनातन धर्मावलंबियों से उत्तराखण्ड में शुरु हुई चार धाम यात्रा में आने की अपील की । इसके मौके पर सीएम ने डीएम तिवारी से धाम में निर्माणाधीन मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए मंदिर के समीप हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने डीएम को मास्टर प्लान के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित निरीक्षण और समीक्षा करने के निर्देश दिए। धाम में यात्रा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम व एसपी को यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। सीएम ने डीएम से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी को पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए।इस मौके पर राज्य सभा सांसद्र महेंद्र भट्ट,ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, बीकेटीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण व ऋषि प्रसाद सती बदरीनाथ विधायक लखपत बुट्टोला बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल , पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
——
बद्रीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर माणा और बामणी गांव की महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में भगवान बद्रीनाथ के जागरो पर झुमेला नृत्य किया जिस पर मौजूद श्रद्वालुओं भी झूम उठे। दर्शनों के बाद सीएम धामी सहित अन्य गणमान्यों एवं श्रद्वालुओं ने लंगरों में प्रसादी ग्रहण कर उसका लुत्फ उठाया।
—-
कपाट खुलने के मौके पर भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं पर राज्य सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिससे श्रद्वालु झूम उठे।

Share This News