बनकोट शरदोत्सव महोत्सव का  रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके विधायक फकीर राम टम्टा ने किया  उद्घाटन।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई गंगोली-गणाई गंगोली तहसील के बनकोट में महोत्सव व शरदोत्सव का उद्घाटन विधायक गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र फकीर राम टम्टा के कर कमलों से हुआ, उन्होंने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके महोत्सव का शुभारंभ किया, इससे पहले बनकोट पहुँचते ही कमेटी जनों व क्षेत्रवासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया, वही उद्घाटन के पश्चात क्षेत्रीय विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव स्थल में समां बाँधा


विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि दीपक महरा , जेपी चन्याल, मोहन जोशी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे, सभी अतिथियों का आयोजक मंडल ने बैज अलंकृत कर स्वागत अभिनन्दन किया| संचालन मोहन जोशी द्वारा किया गया बासुकीनाग कृषक उत्पादक संगठन नायल गंगोलीहाट का स्टाल आज बनकोट महोत्सव में लगाया गया। विभिन्न जैविक उत्पादो की गुणवत्ता व पौष्टिकता लोगो को बताने का प्रयास किया जा रहा है शरदोत्सव महोत्सव बनकोट की सिमित अध्यक्ष रबिन्द्र बनकोटी,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार बनकोटी, सचिव सूरज सिंह बनकोटी, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह बनकोटी, उपसचिव गौरव सिंह बनकोटी आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मोहन जोशी ने किया।

Share This News