बेरीनाग । श्री नाग महोत्सव में कैलाश कुमार ने मचाया धमाल ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग । श्री नाग महोत्सव तीसरे दिन लोक गायक कैलाश कुमार ने पहाड़ी, गढ़वाली और फिल्मी गीतों से धमाल मचाया । सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ के पूर्व चेयरमैन दलबहादुर बाफिला ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि महोत्सव हमारी संस्कृति का बढावा देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है । लोक गायक कैलाश कुमार खिड़की में भैरेली ,छुट्टी ऊनू,हाथ धागुल सुन कौ छन, भावना डांसर मै पहाड़न,क्रीम पोडर, धना धना ।
विहान सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । दौरान महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित पाठक, संयोजक जीवन धानिक, भूपेंद्र सिंह भंडारी,नन्दन बाफिला, राजीव शर्मा, दीपक कालाकोटी,इन्द्र सिंह धानिक,दीपक रौतेला,महेश चंद्र बिष्ट, कमलेश पन्त,,दीपक बोरा,राजेश पन्त, मनोज वर्मा, कैलाश चन्याल, सुरेश बोरा, भगवान बोरा, कुलदीप पन्त, पीयूष शर्मा,गणेश उपाध्याय, विनोद मेहरा,भूपेश बाफिला,प्रदीप कार्की, सहित आदि मौजूद थे। महोत्सव कार्यक्रम का संचालन गोविंद भण्डारी, जीवन धानिक नानू बिष्ट ने किया।
ये विघालय सास्कृतिक कार्यक्रम में रहे सामिल-
राजीव गाँधी अभिनव विघालय, साधना इंटर कॉलेज खितोली बेरीनाग, द आर्यन पब्लिक स्कूल, साधना पब्लिक स्कूल, मल्लिकाअर्जुन पब्लिक स्कूल, प्रा पा भट्टी गाँव , जी आई सी बेरीनाग, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल,प्राथमिक विद्यालय भट्टी गांव, प्राथमिक विद्यालय बना, आयुष विद्यालय बेरीनाग, ज्ञान दायनी पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल राजकीय महाविद्यालय थे ।
प्रेस दिवस पर पत्रकारो को किया समानित….
बेरीनाग में श्री नाग महोत्सव समिति की ओर मंच पर प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारो को समानित किया। इस अवसर पर पत्रकारो को शाल उढाकर समानित किया इस मौके पर पत्रकार गोविद भण्डारी,गोविन्द चावला,जीवन धानिक,कैलाश चन्याल आदि कई लोग मौजूद रहे।
