निकिता बिष्ट का जेआरएफ में चयनित होने पर दी शुभकामनाएं।

एनएचएल नेटवर्क।

पिथौरागढ ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की   पूर्व छात्रा निकिता बिष्ट ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर यूजीसी-जेआरएफ (JRF) में सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के सतत मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।

निकिता न केवल विश्वविद्यालय टॉपर रही हैं, बल्कि चार बार नेट क्वालीफाई भी कर चुकी हैं साथ ही यू-सेट (U-SET) मैं मैरिट होल्डर और पीएचडी (Ph.D.) में टापर के रूप में अपनी योग्यता सिद्ध कर चुकी हैं और अब जेआरएफ में चयनित होकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों की सफलता हमें निरंतर गौरवान्वित कर रही है।

Share This News