भारत गैस ऐजेंसी नारायणबगड़ ने गैस उपभोक्ताओं के द्वारा दो दिवसीय केवाईसी सत्यापन शिविर के पहले दिन 130 उपभोक्ताओं का सत्यापन किया।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

थराली। विकास मुख्यालय देवाल में भारत गैस ऐजेंसी नारायणबगड़ ने गैस उपभोक्ताओं के द्वारा दो दिवसीय केवाईसी सत्यापन शिविर के पहले दिन 130 उपभोक्ताओं का सत्यापन किया।
पिछले कई महीनों से देवाल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ही आम उपभोक्ताओं के द्वारा भारत गैस ऐजेंसी नारायणबगड़ के कार्यालय की दूरी देवाल क्षेत्र से 30 से 60 किमी तक दूर होने का हवाला देते हुए देवाल में ही केवाईसी सत्यापन शिविर लगाने की मांग करते आ रहे थे। जिस पर ऐजेंसी ने सोमवार से विकास खंड कार्यालय में दो दिवसीय विशेष सत्यापन शिविर लगाया । सोमवार को सुबह से ही सत्यापन के लिए सत्यापन स्थल पर उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी रही सत्यापन देर सायं तक किया जाता रहा। ऐजेंसी के नारायणबगड़ कार्यालय से सत्यापन करने पहुंचे धन सिंह बिष्ट एवं नीरज प्रसाद ढौंढियाल ने बताया कि पहले दिन कुल 130 उपभोक्ताओं का सत्यापन किया गया। मंगलवार को भी सुबह 10 बजें से देर सायं 5 बजें तक सत्यापन किया जाता रहा। एजेंसी के धन सिंह बिष्ट ने बताया कि अगर आवश्यक हुई तो सत्यापन के दिनों में बढ़ोतरी की जा सकती हैं।

 

 

Share This News