200 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत।

एनएचएल नेटवर्क।

रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी‌ इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों शव खाई से बाहर निकाले। दोनों युवक श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। घटनाक्रम के मुताबिक आज मंगलवार को पुलिस कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।लउक्त मोटरसाइकिल (UK12C-5430) जिसमें 02 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। बाइक सवार दोनों लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों की पहचान जयदीप सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत उम्र 26 वर्ष और रोहित रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत उम्र 25 वर्ष निवासीगण श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। इधर पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Share This News