ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू ,पूर्व सीएम भगत सिह कोश्यारी ने किया शुभारम्भ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग।महाविद्यालय के खेल मैदान में चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसके तहत दौड़, कबड्डी, खो-खो वालीबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई।
सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सीएम व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने प्रतिभागियों से अध्ययन के साथ खेलों में प्रतिभाग करने की अपील की। कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को लगातार बढ़ावा दे रही है। इस दौरान राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्रा शिवानी महरा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि सरकार न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। जिसके तहत गांव-गांव में खेल सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। अंडर-14 बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में प्रियांशु बोहरा, लोकेश और संदीप तथा बालिका में दिया, दिया टम्टा और आरती ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में सूरज सिंह, मोहित लाल और दीपक बसेड़ा तथा बालिका में आरती, निशा और निर्मला ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। बालिकाओं की खो-खो में भुवनेश्वर की टीम विजयी रही। संचालन प्रकाश जोशी ने किया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, लाल सिंह कोंरगा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, खंड विकास अधिकारी नवीन तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार, ठाकुर डसीला, भूपेंद्र भंडारी, मनोज मेहता, ब्लाक खेल समन्वयक प्रदीप पंत, चंदन महरा, मनोहर खाती, प्रदीप महरा, अशोक पंत, भरत मारकूना आदि कई लोग मौजूद रहे।
—
