कार खाई में गिरी, युवक की मौत, एक घायल।

एनएचएल नेटवर्क।

बेरीनाग। पांखू से हल्द्वानी जा रही कार यूके 05टीए-1832 गणाई गंगोली चौकी बैंड के पास अचानक असंतुलित होकर सडक से 30 मीटर नीचे सड़क पर गिर -गई। हादसे में कार चालक सूरज सिंह (20) रौतेला पुत्र पूरन सिंह रौतेला निवासी भट्टीगांव थल की मौके पर मौत हो गई और प्रकाश कार्की (29) पुत्र दान सिंह निवासी प्रेमनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेरीनाग पुलिस के एसआई अनिल मेहता, शांति प्रकाश और नरेंद्र मेहता घटना स्थल पर पहुंचे। घायल का सीएचसी गणाई गंगोली में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर जिला मुख्यालय रिफर कर दिया है, घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर बेरीनाग में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है मृतक युवक टैंट हाउस का काम करता था। उसने एक सप्ताह पहले ही नई कार खरीदी थी। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।

Share This News