चौडमन्याँ इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम शिव शक्ति अंतर विध्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया।

एनएचएल नेटवर्क।
बेरीनाग। रोहित और प्रखर के अतिशी अर्ध शतकीय पारी के दम पर रा ई का चौडमन्याँ ने प्रथम शिव शक्तिअंतर विध्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम कर लिया। रोहित-को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
डिग्री कॉलेज मैदान मे शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रा ई का चौडमन्याँऔर रा ई का राईआगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चौडमन्याँ ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 38गेदों मे 96 प्रखर नेवलिया ने72नावाद रहे और सुमित ने 14 रन बनाये। रा ई का राईआगर के पियूष महर तथा शिवम ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में रा ई का राईआगर ने 9ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन बनाए चौडमन्याँ की ओर से अतुल ,योगेश, तनिष ने दो दो विकेट लिए।
समापन समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत , प्रदेश अध्यक्ष आयुर्वेदिक यूनानी सेवा संघ डा 0 नीरज कोहली ,काग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक,ने विजेता और उपविजेता टीम को टाँफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मन मोहन मेहता,सामाजिक कार्यकर्ता और विधायक प्रतिनिधि दीपक नेवलिया,जिला उपाध्यक्ष ब्यापार संघ कमलेश पंत,सभासद सुनील पंत,ज्ञान सिह कार्की, प्रदीप पंत ,गोविन्द भंडारी,पंकज पाण्डेय देवेंद्र लाल शाह, मुकेश धानिक,राजेश कार्की, अंशुल डाँगी,दीपक कालाकोटी,दीपक धानिक,गोविंद खाती,सुमित मिश्रा,गोकुल मेहरा, दीपक नेगी,चंद्र शेखर खाती, मनोहर सिह खाती, मनीष रौतेला आदि मौजूद रहे।अंपायर की भूमिका भूपेंद्र महरा और गोकुल महरा ने की



