महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ” परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

एनएचएल नेटवर्क।

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में प्राचार्य प्रोफेसर डी. पी. भट्ट जी के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ” परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तुत जीवनोपयोगी, प्रेरणादायक एवं परीक्षा से सफलता संबधी विचारों को गहनता पूर्वक सुना एवं इन विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.पी. भट्ट जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विचार युवाओं के भविष्य निर्माण एवं जीवन की सार्थकता में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो हम सब के लिए अनुकरणीय है। इस कार्यक्रम में डॉ. लीलाधर मिश्र, डॉ. गोबिंद उपाध्याय, शिवकुमार समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Share This News