कॉपीराइट एक आवश्यक अधिकार:डॉ हिमांशु गोयल
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर कॉपीराइट अधिकार पर विस्तृत चर्चा की गयी। द्वितीय दिवस के मुख्य वक्ता डॉ हिमांशु गोयल ने सभी प्रतिभागियों को कॉपीराइट अधिकार के विषय पर जानकारी प्रदान की, तथा यह भी समझाया गया कि कॉपीराइट का शोध के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है।
यह कार्यशाला यूकॉस्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित की जा रही है। कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट, को ऑर्डिनेटर डॉ बी एस बिष्ट, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे एन पंत, डॉ एम एस कुटियाल, डॉ धीरज खाती, डॉ दीपा पंत, डॉ बीना लोहिया, डॉ ललित सिंह, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ पूनम सहित समस्त प्राध्यापक, शोधार्थी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।दिनांक 28 दिसंबर को कार्यशाला के तृतीय दिवस पर एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी के एसोसिएट प्रोफेसर (गणित) डॉ नरेंद्र कुमार सिजवाली तथा हल्द्वानी शहर महाविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) डॉ पी सी मठपाल मुख्य वक्ता रहेंगे।