बागेश्वर के लोनिवि कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक की मौत।

 

एनएचएल नेटवर्क।

बागेश्वर। बागेश्वर के लोनिवि कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक शनिवार को सरकारी आवास में अचेत अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने उन्हें हिलाया-डुलाया। किसी प्रकार की हरकत न होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ सहायक भगवान सिंह कार्की (32) पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह निवासी कांडे तहसील बेरीनाग  के  सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते थे। शनिवार की सुबह वह देर तक नहीं उठे। परिजनों के आवाज देने पर भी जब वह नहीं उठे तो परिजनों ने हिलाया-डुलाया। वह अचेत थे। किसी प्रकार की हरकत न होने पर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी गई। कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिया गय गया।

मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनका चार साल का लड़का, डेढ़ साल की लड़की है। इधर, सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

Share This News