दीप शिखा ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा।
दीप शिखा ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
एनएचएल नेटवर्क।
गणाई गंगोली । कोलूभैर निवासी दीप शिखा कोठारी ने यूजीसी नेट असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीप शिखा ने प्रारंभिक शिक्षा बाल बिद्या मंदिर गणाई गंगोली से प्राप्त की। उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी इसी वर्ष उत्तीर्ण की है। एमएससी सम्मान जनक श्रेणी से उत्तीर्ण के साथ साथ ही नेट असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तीर्ण करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। दीपशिखा के पिता हरीश कोठारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। ज्ञात हो कि हरीश कोठारी के नेतृत्व में गांव में रिवर्स पलायन के लिए एक अभियान चलाया था, जिसके आशानुकूल परिणाम मिले थे । दीप शिखा को बधाई | देने वालों में ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला, हेमंत पथनी, रवींद्र मेहता, गोविंद पंत, हेमंत बोरा, हरीश मेहता, तारा दत्त कोठारी, आयुष बोरा, देवेंद्र मेहता, जैक बोरा, राज कमल मेहता, राजेंद्र उपाध्याय, मोहन चंद्र सूंठा, हेमवती नंदन कोठारी आदि रहे।
