गणाई गंगोली राजकीय इण्टर कालेज नायल के खेल मैदान में फडियाली प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू।

न्यूज होम लाइव नेटवर्क।

गणाई गंगोली राजकीय इण्टर कालेज नायल के खेल मैदान में फडियाली प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन गंगोलीहाट की ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला रिबन काट कर किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि खेलो को खेल भावना के साथ खेलने की आवश्यकता है। तथा इन छोटे छोटे खेलो से ही क्षेत्रीय खिलाडी आगे बढते है और राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करते है। मौके पर फडियाली प्रिमियर लीग के अध्यक्ष विशाल आगरी ,उपाध्यक्ष आशीष आगरी कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ,सचिव विनोद कुमार उप सचिव प्रमोद नैनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share This News