आग का गोला बनी चलती कार,  हल्द्वानी के पांच युवक बाल बाल बचे।

एनएचएल नेटवर्क।

देहरादून में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार में सवार पांच युवक समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी निवासी पांच युवक छिदरवाला स्थित आयुष एकेडमी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने देहरादून आए थे। रविवार शाम टूर्नामेंट खेलने के बाद वे छिदरवाला से एमएल हॉस्टल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिस्पना चौक के पास कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। युवकों ने तुरंत कार रोककर बाहर निकलकर देखा, तभी गाड़ी में आग लग गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रिस्पना चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार की हेडलाइट के नीचे से धुआं निकलना शुरू हुआ था, जिसके बाद सभी युवक सुरक्षित बाहर निकल गए। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This News