बेरीनाग महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के संचालन किया जायेगा।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम. पाण्डेय  की अध्यक्षता में महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दृष्टिगत निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के संचालन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यू.पी. एस. सी., पी. सी. एस., सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी समेत अन्य विद्यालयों तथा स्थानीय इच्छुक युवा कक्षाओं में पंजीकरण कराकर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने समस्त प्राध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के संचालन तथा एक्सटेंशन एक्टिविटी को बढ़ावा देने के निर्देश दिये और स्थानीय निवासियों से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु उक्त कोचिंग कक्षाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Share This News