600 मीटर मैराथन दौड़ में हिमांशु डोबाल ने 19:57 मिनट में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
गणाई गंगोली। नौलिंग महोत्सव में 600 मीटर मैराथन दौड़ में हिमांशु डोबाल ने 19:57 मिनट में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। नौलिंग महोत्सव में 600 मीटर मैराथन दौड़ में हिमांशु डोबाल ने 19:57 मिनट में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया सागर ने 20:07 मिनट में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया अंशु बोरा ने 20:15 मिनट में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया मयंक डोबाल ने 20:40 मिनट चौथे स्थान पर रहे, अंशु गंगोला ने 21:01 मिनट में पाँचवे स्थान पर रहे आज मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि कुंदन मेहता एम के इंटर प्राइजेज गणाई गंगोली प्रातः 8:30 पर रिबन कट कर मैराथन दौड़ का उद्धघाटन किया कमलेश बोरा और अमर उजाला गणाई गंगोली द्वारा धावकों को पुरस्कार और गिफ्ट दिए गए निर्णायक देवेंद्र मेहता, संतोष पंत, जितेंद्र बोरा रहे।
