108 वाहन से मरीज को अस्पताल लाते समय जंगल मे हुई खराब

 

बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल

बेरीनाग कॉण्डा किरोली से बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पेसेन्ट ला रहा 108 वाहन उडियारी बेन्ड से आगे बानचूर घना जंगल में खडी हो गई !
आठ बजे रात वहाँ से पेसेन्ट को खुशयो की सवारी से स्वास्थ केन्द्र लाया गया ।
108 को सुबह काल कि गई तो बेडीनाग की 108 वाहन बानचूर के घने जंगल में होने की सूचना मिली ।आस पास के लोग जंगल में गाय चराने आये थे उन से जान कारी मिली की 108 वाहन वाले रात भर आग जला कर यही बैठे थे। सुबह बेरीनाग चले गये थे 108 के कर्मचारी से बात की तो उन्होने 6 महिने से 108 वाहन की हालत को खराब बताया 108वाहन के इंजन में खराबी आने के कारण रात को मैकेनिक भी नहीं मिला पाया कल रात से शाम तक 108 अपनी मंजिल तक नही पहूची थी। एक ओर सरकार स्वास्थ के उत्तराखण्ड में बेहतर होने की बात करती है वही दूसरी ओर 108 वाहनो के मरीजो के साथ कही भी खराब होने की घटना जारी है।

Share This News