बेरीनाग में पुलिस ने अलग अलग मामलो मे 2 वाहनो का किया चालान, बाजार मे लगाये दो पहिया पार्किग बोर्ड ।

बेरीनाग में पुलिस ने अलग अलग मामलो मे 2 वाहनो का किया चालान, बाजार मे लगाये दो पहिया पार्किग बोर्ड ।

एनएचएल नेटवर्क रिर्पोटर।


बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चैकिग अभियान मे पुलिस ने 2 वाहनो का अलग अलग मामलो मे चालान किया गया । पुलिस ने बेरीनाग बाजार में व्यापार मंडल के सहयोग से नो पार्किंग औऱ दो पहिया वाहन स्टैंड के लिए बोर्ड लगाए गए।
थाना प्रभारी हेम चन्द्र तिवारी ने बताया पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में संतोष डोभाल संजीव यादव सामिल रहे।

बाज़ार में व्यापार मंडल के सहयोग से नो पार्किंग औऱ two व्हीलर स्टैंड के लिए बोर्ड लगाए गए।

Share This News