नगर पंचायत थराली की बोर्ड बैठक में सिद्धपीठ देवराड़ा के मंदिर सौंदर्यीकरण सहित नगर क्षेत्र के कई प्रस्ताव पारित किए गए।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

थराली।नगर पंचायत थराली की बोर्ड बैठक में सिद्धपीठ देवराड़ा के मंदिर सौंदर्यीकरण सहित नगर क्षेत्र के रस्तों, नालियों के नवनिर्माण एवं मरम्मत के साथ ही नगर के प्राकृतिक पेयजल स्रोतों के सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पारित किए गए।
नगर पंचायत थराली के कार्यालय में अध्यक्ष सुनीता रावत की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि देवराड़ा वार्ड में सभासद का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं।2026 में श्री नंदादेवी राजजात यात्रा प्रस्तावित हैं। ऐसे में सिद्धपीठ देवराड़ा स्थिति नंदादेवी के मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाना, वहां पर पुजारियों का आवास एवं शौचालय निर्माण का कार्य बेहद जरूरी है, इसके अलावा सभासदों ने अपने, अपने वार्डों में रस्तों एवं नालियों के नवनिर्माण, मरम्मत किए जाने, सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगवाने, मंदिरों के सौंदर्यीकरण किए जाने, जरूरत के अनुरूप शौचालयों का निर्माण किए जाने,नगर क्षेत्र में स्टेट लाइटों के रखरखाव एवं आवश्यक के अनुरूप और स्टेट लाइटें लगवाने, प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण किए जाने के प्रस्ताव पारित किए।इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि वरियता के अनुसार योजनाओं का निर्माण किया जाएगा, बताया कि थराली नगर पंचायत को सरकार के द्वारा करीब दो करोड़ का बजट मिलता हैं जिसमें से एक करोड़ रुपए सैलरी में खर्च हो जाता है। उन्होंने बजट बढ़ाने का प्रयास करने की बात कही।इस मौके पर सभासद मोहनी देवी, दिवाकर नेगी व मोहन पंत ने अपने वार्डों की समस्याएं बोर्ड बैठक में उठाईं। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने किया।

Share This News