उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन के अस्थाई ठेका कर्मचारी संघ की बैठक में समस्त ठेका क्रमिकों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रखे जाने की माग की।
एनएचएल नेटवर्क।
बेरीनाग के राई आगर में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन के अस्थाई ठेका कर्मचारी संघ की बैठक राजेश सिंहं की अध्यक्षता में की गई जिसमे जिला पिथौरागढ के समस्त ठेका क्रमिकों को स्वयं सहायता समूह द्वारा रखे जाने के सम्बन्ध में उतराखण्ड सरकार दूहरादून मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा । बैठक मै कार्यकारणी के सचिव खिलपति पोडे, कोषाध्यक्ष- प्रमोद पाठक उपाध्यक्ष – राजेन्द्र धानिक, उपसचिव मनोज पन्त व अन्य कई स्थानो पिथौरागढ, धारचूला, डीडीहाट, बुगाछीना, कनालीछीना ,मुनस्यारी, थल, पांखू, बेरीनाग, गंगोलीहाट, गणाई गंगोली के सभी ठेका कर्मचारी मौजूद रहे।
