बेरीनाग महाविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम. पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दृष्टिगत निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। कोचिंग कक्षा के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने विद्यार्थियों को सफलता के विभिन्न सूत्रों को विस्तार से समझाया। उन्होंने महाविद्यालय में संचालित निःशुल्क कोचिंग को विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये अति लाभप्रद एवं प्रासंगिक बताया तथा कोचिंग कक्षाओं में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करवाने हेतु प्ररित किया। निःशुल्क कोचिंग की समन्वयक डॉ. विनीता टम्टा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के बीच साझा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषयों के प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This News