निशुल्क तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। मुंदोली राइडर्स क्लब के द्वारा धोयसिंह मैदान मुंदोली में स्थानीय लोगों को स्वस्थ रखने के लिए निशुल्क तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हो गया हैं।इस शिविर में दर्जनों लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।
मुंदोली राइडर्स क्लब के बैनर तले विख्यात योगाचार्य ब्रजपाल चौधरी के नेतृत्व में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर क्लब के संस्थापक पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट ने कहा कि क्लब के द्वारा क्षेत्रीय विकास के साथ ही युवक, युवतियों के चहुंमुखी विकास के तहत युवक, युवतियों को साइकिलिंग, दौड़,गायन, नृत्य, संगीत, भाषण,योग, पर्वतारोहण, कंप्यूटर आदि में पारगत करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि क्लब के निवेदन पर प्रसिद्ध योगाचार्य ब्रजपाल चौधरी ने यहां पर शिविर लगाया है जिसका क्षेत्र वासियों को भारी लाभ मिलेगा। बताया कि ब्रजपाल चौधरी पिछले 50 वर्षों से लोगों को योग का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं।इस मौके पर योगाचार्य चौधरी ने कहा कि योग के द्वारा कई असाध्य रोगों का उपचार किया जा सकता हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यस्ततम समय से योग करने के लिए कुछ समय जरूर निकालना चाहिए। इस योग शिविर में लोगों ने योग कर जमकर अपना पसीना भी बहाया।