एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने 1200 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की ।
एनएचएल नेटवर्क।
हल्द्वानी एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव में आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने बाजी मार ली। उन्होंने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को हरा दिया। वही एनएसयूआई इस मुकाबले में कही से कही तक टक्कर लेते नहीं दिखी। एबीवीपी की बागी रही रश्मि लमगड़िया ने दिखा दिया कि उनका टिकट काटकर एबीवीपी ने कितना बड़ा नुकसान किया। वैसे भी शुरू से ही टिकट कटने के बाद लग रहा था कि रश्मि यह मुकाबला जीत जायेगी। उन्हें मिले छात्रों के वोटों से साफ हो गया कि उनकी उपाध्यक्ष रश्मि लमगड़िया पहली पसंद है। 1200 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।