श्रीहरिकोटा से  सूरज की रिसर्च को लेकर इसरो ने आदित्य L1 आज लॉन्च किया।

एनएचएल नेटवर्क।

श्रीहरिकोटा  सूरज की रिसर्च को लेकर इसरो ने आदित्य L1 आज लॉन्च कर दिया है, श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर से आज सुबह 11:50 पर आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग हुई, इसरो का यह मिशन सूरज की अनसुलझे रहस्यों को दूर करने में मदद करेगा, आदित्य L1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करने जा रहा है जिसमें करीब 125 दिन का समय लगेगा, एक जानकारी के मुताबिक धरती से सूरज की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर के आसपास है और इस दूरी के बीच में 5 पॉइंट है जिनको L1, L2,L3, L4,और L5 नाम से जाना जाता है, इनका नाम खगोल शास्त्री लूई लेंग्रेज के नाम पर रखा गया है । L1 point इसलिए चुना गया : दरअसल धरती और सूरज के बीच में जो L1 पॉइंट है इस जगह पर सूरज और धरती के गुरूत्वाकर्षण शक्ति का बैलेंस बन जाता है, और इस जगह पर दिन और रात के बदलने का भी कोई असर नहीं पड़ता, धरती से L1 पॉइंट सबसे नजदीक है।

Share This News