कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में जितेंद्र कुशवाहा हुए सम्मानित।

एनएचएल नेटवर्क।

नई दिल्ली। पॉलिटिकल ट्रस्ट पत्रिका के तत्वावधान में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित बिहार महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण पर सेमिनार एवं सम्मान समारोह–2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जितेंद्र कुशवाहा को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान श्री जितेंद्र नारायण झा के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना एवं अमर संदेश सहयोगी संस्थाओं के रूप में शामिल रहीं। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. धर्मशीला गुप्ता (राज्यसभा सांसद) की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में निम्मी ठाकुर, अमरचंद ,उषा ठाकुर, अमरनाथ भक्ता, अमित कुमार, अमित कुमार पंडित, मोनू चौधरी, अनिता कुमारी, डॉ. रूबी झा, डॉ. अविनाश पांडेय, डॉ. बिभु आनंद , संतोष कुमार, मां कौशल्या देवी फाउंडेशन के संस्थापक कन्हैयालाल गुप्ता, बिहारी वेल्फेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई तथा डॉ. रंजीत कुमार (एडिटर, जनपथ न्यूज़) सहित अनेक गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस गरिमामय आयोजन में समाज, संस्कृति, शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि
“बिहार की सांस्कृतिक विरासत और पहचान को बचाने के लिए बच्चों में मातृभाषा, शिक्षा और संस्कारों का प्रचार-प्रसार अत्यंत आवश्यक है। महानगरों में रहने वाले बिहारियों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अपनी जन्मभूमि से जोड़ें और उन्हें बिहार की परंपरा, संस्कृति और मूल्यों से अवगत कराएं।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक चेतना को मजबूती मिलती है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share This News