महाकाली स्पोटॖर्स क्लब “एम०एस०सी० द्वारा आयोजित स्व० अश्विनी मेहरा फुटबॉल टूर्नामेंट भाटिया ब्रदर्स भाटगांव ने जीता।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक:
महाकाली स्पोटॖर्स क्लब “एम०एस०सी० द्वारा आयोजित स्व० अश्विनी मेहरा फुटबॉल टूर्नामेंट भाटिया ब्रदर्स भाटगांव ने जीता
भाटगांव ने सूजल भाटिया के एकमात्र गोल से फाइनल मैच में हनेरा बी को 1-0 से हराकर जीता। 10 अगस्त से खेले गए उक्त टूर्नामेंट में 22 टीमों ने प्रतिभा किया पहला सेमीफाइनल पिथौरागढ़ 11 एवं हनेरा बी के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें दो-दो गोल करके बराबरी में रही ।निर्णायक मंडल द्वारा पाच पाच पेनल्टी स्ट्रोक दिए गए जिसमें पांच पेनल्टी स्ट्रोक में से पिथौरागढ़ 11 द्वारा मात्र दो गोल किए जबकि हनेरा बी द्वारा पांच में से तीन गोल करके विजई दर्ज कर ली ।
इधर दूसरा सेमीफाइनल में भाटिया ब्रदर्स भाटगांव एवं जय काली 11 रावलगांव के बीच खेला गया जिसमें भाटिया ब्रदर्स भाटगांव की टीम ने तीन गोल करके जीत हासिल कर ली ।मैन आँफ द फाइनल मैच भगवान बोरा,मैन ऑफ द सीरीज सूजल भाटिया रहे। फाइनल मैच के रेफरी शंकर रावल,लाइंस मैन भानु रावल व सागर रावल थे जबकि कमेंट्रेटर की भूमिका सुबोध जोशी एवं शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट ने निभाई। अतिथि के रूप में षष्टी रावल, नारायण बोरा,विमल रावल, रमेश बोरा,संजू बोरा, गजेन्द्र रावल, मुकेश रावल, नरेंद्र रावल, सुरेन्द्र बिष्ट, भगवती प्रसाद पंत,भूपेश पंत,पी०एल०साह, घनश्याम साह,कैप्टन मोहन सिंह,बब्लू पाण्डेय,दीपक महरा आदि उपस्थित रहे। ॠषभ रावल व पप्पू रावल ने सभी का आभार प्रकट किया।