महाकाली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित सेवन ए साइट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।
गंगोलीहाट महाकाली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित सेवन ए साइट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय जीआईसी खेल मैदान में मैं हो गया है उद्घाटन मैच सी वाई सी हनेरा एवं दशाईथल ब्रदर्स के बीच खेला गया जिसमें सी वाई सी हनेरा ने दो एक से जीत दर्ज की मैच के निर्णायक दीपक रावल तथा लाइनमैन हिमांशु रावल एवं राहुल बोरा थे आयोजक मंडल के पप्पू रावल, दीपक रावल ,एवं ऋषभ रावल ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट में 25 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें विजेता टीम को ₹25000 नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी उप विजेता टीम को ₹11000 नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र बिष्ट ,भगवती पन्त, गजेंद्र रावल ,मनोहर रावल, त्रिभुवन बिष्ट, पी एल शाह घनश्याम शाह आदि अनेक लोग उपस्थित थे टूर्नामेंट में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है